Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुहूर्त:खरीदी के लिए इस महीने दो दिन खास, नए साल में 22 दिन पुष्य नक्षत्र योग


दीपावली के त्योहार के बाद इस महीने एक बार फिर शुभ व मंगल कार्यों के साथ ही खरीदारी के लिए सर्वार्थ सिद्धि व अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं। इसके अलावा 5 और 31 दिसंबर को पुष्य नक्षत्र योग का संयोग रहेगा। खास बात यह है कि नववर्ष 2021 में जनवरी से दिसंबर तक 22 दिन पुष्य नक्षत्र योग रहेगा। इनमें 2 दिन रवि पुष्य व दो दिन गुरु पुष्य योग रहेंगे, जिनमें की गई खरीद फरोख्त व अन्य कार्य शुभ व मंगलकारी रहेंगे।


नववर्ष का शुभारंभ भी पुष्य नक्षत्र योग में


पं. भंवरलाल शर्मा ने बताया इस महीने 5 दिसंबर को शनि पुष्य व 31 दिसंबर को गुरु पुष्य योग रहेगा। इसके बाद आगामी नववर्ष का शुभारंभ 1 जनवरी को पुष्य नक्षत्र योग में ही होगा। इसी माह 28 को भी रहेगा। इसके बाद 24, 25 फरवरी, 23, 24 मार्च, 19, 20 अप्रैल, 17,18 मई, 13,14 जून, 10,11 जुलाई, 7, 8 अगस्त, 3, 4 व 30 सितंबर, 28, 29 अक्टूबर, 24, 25 नवंबर व 20, 21 दिसंबर को पुष्य नक्षत्र योग रहेगा।


विशेष योग- इस माह 31 दिसंबर, 25 फरवरी 30 सितंबर 29 अक्टूबर, 25 नवंबर को गुरू पुष्य योग का संयोग रहेगा। रवि पुष्य योग के दिन 13 जून, 8 अगस्त को रहेगा।


16 फरवरी को वसंत पंचमी और 11 मार्च को महाशिवरात्रि


पंडितों का कहना है वसंत पंचमी, अक्षय तृतीया, दशहरा, गंगा सप्तम, गंगा दशहरा व धन तेरस के शुभ दिन भी खरीदारी के लिए खास माने जाते है। 16 फरवरी को वसंत पंचमी, 11 मार्च को महाशिवरत्रि, 13 अप्रैल को गुड़ी पड़वा, 14 मई को अक्षय तृतीया, 20 जून को गंगा दशहरा, 15 अक्टूबर को दशहरा व 2 नवंबर को धनतेरस पर भी मांगलिक कार्य व खरीदी की जा सकती है। वसंत पंचमी व अक्षय तृतीया अबूझ मुहूर्त वाले दिन माने जाते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ