मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश चुनिंदा किसानों से चर्चा की और खेती-किसानी तथा सम-सामायिक विषयों पर बातचीत भी की। मुख्यमंत्रीजी ने इस दौरान इंदौर में उपस्थित ग्राम खिमलावदा के किसान श्री घनश्याम पटेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। मुख्यमंत्री जी से सीधे चर्चा होने पर घनश्याम पटेल अभिभूत हो गये। इस कृषक से मुख्यमंत्रीजी ने पूछा की केन्द्र सरकार द्वारा किसानों हित में लाये जा रहे कानून के बारे में आपके क्या विचार है। घनश्याम पटेल ने कहा कि यह कानून किसानों के हित में रहेगा। हमारा इस कानून को पूरा समर्थन है। मुख्यमंत्रीजी से चर्चा के बाद घनश्याम पटेल ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि कभी प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से सीधे बात होगी। आज मैं बेहद अभिभूत हूँ।
0 टिप्पणियाँ