जिले में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के पहले चरण में गुरुवार को चार हजार 95 किसानों के खातों में 81 लाख 90 हजार रुपए की सम्मान निधि जमा हुई। जिले में कुल 74 हजार 799 किसानों को यह सम्मान निधि दी जाएगी। इस संबंध में कलेक्टोरेट में कार्यक्रम हुआ, जिसमें मंत्री उषा ठाकुर के साथ सांसद शंकर लालवानी और विधायक तुलसी सिलावट ने सम्मान निधि के प्रमाण-पत्र बांटे
कार्यक्रम में नसरूल्लागंज से सीएम शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम लाइव टेलिकास्ट हुआ। सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्येक किसान को छह-छह हजार रुपए की सम्मान निधि मिलेगी। हर साल किसान के खातों में दस हजार रुपए जमा होंगे। सीएम ने कहा कि किसानों से समर्थन मूल्य पर उनकी पूरी उपज खरीदी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने इंदौर में उपस्थित किसानों से भी बात की और नए कानूनों पर बात की।
मुख्यमंत्री चौहान ने किसानों से कहा - प्रदेश में किसानों के हित में किसी भी तरह के कमी नहीं रखी जाएगी। उन्हें हर संभव पूरी मदद दी जाएगी। किसानों के हितों के लिए कई नियम भी बदलकर सरल किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों में राजनीति नहीं होना चाहिए। केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के हित में कानून बनाया गया है, वह पूरी तरह किसानों के कल्याण के लिए है।
मुख्यमंत्री ने कहा - प्रदेश में कृषि उपज मंडी बंद नहीं होंगी। किसानों से समर्थन मूल्य पर उनकी पूरी उपज खरीदी जाएगी। दूध उत्पादक किसानों को क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे। फसलों की नुकसानी का पता लगाने के लिए आधुनिक तकनीकी का उपयोग किया जाएगा। ग्रामीणों को राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण और दस्तावेजों की नकल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने गांवों में रह रहे लोगों को उनके मकान का मालिकाना हक देने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि डायवर्सन की प्रक्रिया भी सरल की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ