Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पूर्व आईपीएस ने साझा की इकलौते बेटे को खाेने की पीड़ा कोरोना ने तोड़ दी पिता-पुत्र की ये जोड़ी


रे बेटे अमृतेश की 6 दिसंबर को मैक्स हाॅस्पिटल दिल्ली की एचआर हेड शालिनी से शादी थी। 18 नवंबर को अमृतेश को कोरोना हुआ। मैं उसे सीएचएल ले गया, लेकिन बेड खाली नहीं था तो मेदांता में भर्ती किया। अगले दिन सीएचएल ले गया। नेगेटिव रिपोर्ट आने पर 27 को डिस्चार्ज कर दिया। कमजोरी लग रह थी तो मेदांता अस्पताल गुड़गांव के डॉ. सूद से अपाइंटमेंट लिया। 27 की शाम दिल्ली पहुंचे। अमृतेश एक किमी पैदल चला। 28 को भी वह ठीक था, लेकिन अगले दिन तबीयत बिगड़ी।


डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना के इलाज का साइड इफेक्ट है। फेफड़े लगभग खराब हो गए, हार्ट बीट 126-160 पहुंच गई व बीपी 54 पर आ गया। उसे वेंटिलेटर पर रखा। 30 की सुबह वह हमें छोड़कर चला गया। अमृतेश ने जर्मनी से एमबीए किया था। कांग्रेस प्रवक्ता होने के साथ बैंक इन्वेस्टर भी थे। कोरोना काल में ही शेयर से 20 लाख कमाए थे। -अखिलेश झा, रिटा. डीआईजी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ