फाइल फोटो
प्रदेश के 56 नगरीय निकायों में वोटर लिस्ट का समरी रिवीजन 14 दिसंबर तक पूरा हो रहा है, जिनमें 30 नगर परिषद वे हैं, जिनका गठन अभी हुआ है। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग प्रदेश में नगर सरकारों के चुनावों की घोषणा कर सकता है। प्रदेश में कुल 404 नगरीय निकायों में से 345 नगरीय निकायों के चुनाव कराया जाना है, जिनका कार्यकाल पूरा हो चुका है।
59 नगरीय निकाय ऐसे हैं जिनका कार्यकाल 1 जनवरी 2021 के बाद भी बाकी रहेगा इस लिहाज से इन निकायों में चुनाव नहीं होगा। इन निकायों में कार्यकाल पूरा होने के बाद ही चुनाव कराए जाएंगे। प्रदेश के नगरपालिक निगमों, नगर पालिका और नगर परिषदों के आगामी निर्वाचन के लिए महापौर/ अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्रवाई 9 दिसंबर को होगी।
0 टिप्पणियाँ