Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पुलिस थानों में लापरवाही पर आईजी की सख्ती के बाद डीआईजी ने नौ थाना प्रभारियों के तबादले

पुलिस थानों में लापरवाही पर आईजी की सख्ती के बाद शनिवार को डीआईजी ने नौ थाना प्रभारियों के तबादले कर दिए। वहीं इन तबादलों के पीछे राजनीतिक दखलंदाजी और थाना प्रभारियों की खुद की किसी खास थानों को लेकर रुचि भी कारण बताए जा रहे हैं।


दो दिन पहले ही लाइन अटैच किए गए भंवरकुआं थाने के टीआई इंद्रेश त्रिपाठी की जगह यहां का प्रभार सांवेर टीआई संतोष दूधी को सौंपा गया है। वहीं कनाड़िया थाने से लाइन अटैच हुए आरडी कानवा की जगह हीरानगर थाना प्रभारी राजीव सिंह भदौरिया को भेजा गया है।


यादव-पुरी लगे थे भंवरकुआं के लिए, मौका तीसरे को मिला
भंवरकुआं थाने के लिए महीनों से तोड़-तोड़ में लगे डीआरपी लाइन के टीआई संतोष यादव को गांधी नगर थाना प्रभारी बनाया है। वहीं महू थाना भेजे गए टीआई दिलीप पुरी भी भंवरकुआं थाने के लिए छटपटा रहे थे, लेकिन दोनों की जगह लसूड़िया थाने की जुगाड़ में लगे दूधी को यहां लाया गया।


इसके अलावा गांधी नगर टीआई अनिल सिंह चौहान को सांवेर भेजा है। स्वास्थ्य खराब होने के कारण डीआईजी ऑफिस में शिकायत शाखा का प्रभार देख रहे विनोद दीक्षित को एमआईजी थाने की जिम्मेदारी दी है। वहीं द्वारकापुरी टीआई धर्मवीर सिंह नागर को एमजी रोड और एमजी रोड टीआई राजेंद्र कुमार चतुर्वेदी को द्वारकापुरी थाने भेजा है। टीआई अभय नेमा को महू से हीरा नगर भेजा गया है तो डीआरपी लाइन से दिलीप पुरी को महू तो टीआई विनोद दीक्षित को एमआईजी थाने भेजा गया है।

खास थानों के लिए थाना प्रभारियों में जोरआजमाइश
थानों के बंटवारों को लेकर शहर के थाना प्रभारियों में भंवरकुआं थाने को लेकर लंबे समये से खींचतान चली आ रही है। हाल ही में आईजी योगेश देशमुख के निरीक्षण के दौरान कनाड़िया और भंवरकुआं टीआई के लाइन अटैच करने के एक्शन के बाद से ही चर्चाएं थी कि लाइन में बैठे और लूप लाइन के थाने संभाल रहे नेता-मंत्रियों के खास टीआई शहर में थाने के लिए जमकर जोर आजमाइश कर रहे हैं।


इससे कई थाना-प्रभारियों के रिश्तों में भी आपस में खटास नजर आई है। क्योंकि जमे हुए थाना प्रभारियों को राजनीतिक रसूख के चलते हटाने के बाद उनके थाने हथियाने की जोर आजमाइश चल रही है। सूत्रों के मुताबिक कुछ थाना प्रभारियों के तबादले की अगली सूची भी जल्दी आने वाली है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ