वर-वधु को आशीर्वाद देने के बाद संघ प्रमुख देवास से इंदौर आए थे।
- देर रात अर्चना कार्यालय पहुंचे, अलसुबह हुए रवाना
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत मंगलवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुए। रामबाग स्थित अर्चना कार्यालय से सुबह 5.30 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। इस मौके पर संघ के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे।
दरअसल, डॉ. भागवत सोमवार को देवास में एक विवाह समारोह में आए थे। इसके बाद वे रात्रि विश्राम के लिए रामबाग स्थित अर्चना कार्यालय पहुंचे थे। हालांकि इसकी जानकारी संघ के कुछ चुनिंदा नेताओं को ही थी। देर रात संघ कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। संघ से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि भागवत रात्रि विश्राम के लिए ही इंदौर आए। हालांकि किसी पदाधिकारी से उनकी ज्यादा बातचीत नहीं हुई।
0 टिप्पणियाँ