इंदौर 25 दिसम्बर,2020
राज्य शिक्षा केंद्र ने आरटीई फीस प्रतिपूर्ति की कार्यवाही में विलम्ब और लापरवाही बरतने पर 34 जिलों के जिला परियोजना समन्वयकों को नोटिस जारी किया है। आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र श्री लोकेश कुमार जाटव ने उक्त कारण बताओ सूचना पत्र गैरअनुदान प्राप्त प्राइवेट स्कूलों को आरटीई फीस भुगतान में विलम्ब के लिए जारी किया है। इन सभी जिला परियोजना समन्वयकों को मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियम 1966 के तहत नोटिस जारी कर सात दिवस में जवाब मांगा गया हैराज्य शिक्षा केंद्र ने सभी जिलों को समय-समय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत फीस प्रतिपूर्ति की कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी इन जिलों के स्कूलों में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के निःशुल्क अध्ययनरत बच्चों की सत्र 2016-17, 2017-18 और सत्र 2018-19 की फीस भुगतान के प्रस्ताव जिला परियोजना समन्वयक स्तर पर 3 माह से अधिक अवधि से लंबित थे। इन 34 जिलों में देवास, रीवा, सतना, खरगोन, मंदसौर, गुना, ग्वालियर, रायसेन, जबलपुर, भोपाल, अनूपपुर, आगर मालवा, सीधी, सागर, खंडवा, श्योपुर, हरदा, राजगढ़, भिंड, मुरैना, पन्ना, इंदौर, दमोह, नीमच, धार, अशोक नगर, छतरपुर, रतलाम, उमरिया, शाजापुर, दतिया, सीहोर और टीकमगढ़ ( निवाड़ी सहित ) शामिल हैं।
*पर्यटन विभाग द्वारा कन्या-पूजन आदेश पर अमल शुरू*
इंदौर 25 दिसम्बर,2020
पर्यटन विभाग ने राज्य शासन द्वारा कल कन्या पूजन संबंधित जारी आदेश का आज से ही पालन शुरू कर दिया है। सुबह भोपाल के पर्यटन स्थल सैर-सपाटा में मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एन. के. स्वर्णकार ने कन्या-पूजन कर दिवस का आरंभ किया। वहीं पलाश रेसीडेन्सी परिसर में शाम को आयोजित उमंग-2020 फूड फेस्ट एवं क्राफ्ट बाजार का शुभारंभ प्रमुख सचिव पर्यटन श्री शिवशेखर शुक्ला, महाप्रबंधक मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम श्री एस. विश्वनाथन और अन्य अधिकारियों ने कन्या-पूजन कर किया।
0 टिप्पणियाँ