Header Ads Widget

Responsive Advertisement

श्री रणजीत हनुमान मंदिर को जीरो वेस्ट, स्वच्छतम मंदिर एवं स्वच्छता के लिए भक्तों को प्रेरित करने के लिए रवींद्र नाट्यगृह में सम्मानित किया


नगर निगम ने मंगलवार को श्री रणजीत हनुमान मंदिर को जीरो वेस्ट, स्वच्छतम मंदिर एवं स्वच्छता के लिए भक्तों को प्रेरित करने के लिए रवींद्र नाट्यगृह में सम्मानित किया। समारोह में इंदौर को लगातार चौथी बार स्वच्छ शहर का अवॉर्ड मिलने में सहभागी व्यक्तियों, संस्थाओं का सम्मान किया गया।


मंदिर के पुजारी दीपेश व्यास ने बताया समारोह में रणजीत हनुमान मंदिर को जीरो वेस्ट एवं स्वच्छतम मंदिर और स्वच्छता के लिए भक्तों को प्रेरित करने के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल, सांसद शंकर लालवानी, विधायक तुलसी सिलावट, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, पत्रकार दीपक चौरसिया सहित कई लोग उपस्थित थे।


हर माह सात हजार किलो फूलमालाओं से तैयार की जाती है खाद




  • रणजीत हनुमान मंदिर में प्रतिमाह लगभग 6000 से 7000 किलोग्राम फूल निर्माल्य के रूप में निकलता है।

  • इससे से 350 से 450 किलो खाद तैयार हो जाती है।

  • फूल माला से धागा निकालकर फूलों को अलग कर बारीक क्रश किया जाता है। फिर इसमें नारियल के छिलके व केमिकल मिलाकर 20-20 किलो के कंटेनर में खाद बनाने के लिए रख दिया जाता है।

  • सुबह व शाम स्प्रिंकलर सिस्टम से पानी छींटा जाता है।

  • इसके बाद सात दिन में खाद तैयार हो जाती है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ