Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शुरू हुई प्रभावितों की शिफ्टिंग, 282 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट आवंटित किए हैं



  • सरस्वती और कान्ह नदी को जोड़ने वाले जवाहर मार्ग से पागनीसपागा तक बनने वाली 24 मीटर चौड़ी रिवर साइड रोड के लिए 5 दिसंबर से रिमूवल शुरू होगा। यहां प्रभावितों को शिफ्ट करने का काम सोमवार से शुरू कर दिया गया। शनिवार को लॉटरी सिस्टम से यहां रहने वाले 282 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट आवंटित किए गए। सोमवार को पांच परिवारों को शिफ्ट कर दिया गया।



निगमायुक्त ने इस सड़क में बाधक मकानों को तोड़ने के लिए 5 दिसंबर की तारीख तय कर दी है। रिमूवल का काम शुरू होने के बाद अगले सप्ताह से सड़क का काम शुरू हो जाएगा। प्रारंभिक तौर पर 282 फ्लैट अलॉट किए हैं जबकि प्रभावितों की संख्या 300 के पार जा सकती है। उन्हें अलग से फ्लैट दिए जाएंगे।


पूर्व और पश्चिमी इंदौर को जोड़ेगी रोड, लोग सीधे एमजी रोड पर आ सकेंगे


यह ट्रैफिक के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण रोड है। अभी पूरे शहर के ट्रैफिक की लाइफ लाइन जवाहर मार्ग ही माना जाता है। इसी से पूर्वी और पश्चिमी इंदौर के लोग आवागमन करते हैं। यह रोड तैयार होने से कलेक्टोरेट से एमजी रोड के बीच चौड़ी सड़क तैयार हो जाएगी। इससे लोगों को पंढरीनाथ या राजबाड़ा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे सीधे एमजी रोड पर आ सकेंगे। इससे मध्य क्षेत्र के ट्रैफिक को भी राहत मिलेगी।


शुरू हुई प्रभावितों की शिफ्टिंग, 282 लोगों को होगा पीएम आवास का लाभ




  • 24 मीटर चौड़ी बनाना है सड़क

  • 05 परिवार सोमवार को शिफ्ट किए गए

  • 300 पार जा सकती है प्रभावितों की संख्या



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ