- ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया प्रकरण
आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ ने एक वेयर हाउस में गिरवी रखे 12 करोड़ 47 लाख रुपए के चना, भूसा में से पांच करोड़ रुपए का माल निकाले जाने और उस माल के बदले बोरों में पत्थर, मिट्टी, मुरम भरे जाने के मामले में कुछ लोगों पर केस दर्ज किया है। वेयर हाउस के मालिक, मैनेजर सहित अन्य के खिलाफ नामजद कायमी की गई है।
एसपी धनंजय शाह के मुताबिक वेयर हाउस मालिक आलोक सारड़ा, वेयर हाउस में माल की निगरानी करने वाली फर्म सोहनलाल कमोडिटी के मैनेजर विष्णुदत्त पाराशर, सिक्योरिटी गार्ड सुनील चौहान व दिनेश भंवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। सारड़ा का मानपुर में वेयर हाउस है। इसमें कृषि उपज का भंडारण किया जाता है। वेयर हाउस में एक फर्म का 12 करोड़ 47 लाख 3 हजार रुपए का माल भरा था। सारड़ा के द्वारा 10296 बोरी माल इसमें कम कर दिया गया।
इस माल को बाहर निकालकर भंडारण में पत्थर, मिट्टी, मुरम के बोरे रख दिए। इसकी शिकायत फर्म द्वारा की गई थी। उप निरीक्षक राजेश गोयल को इस मामले की जांच सौंपी गई। जांच में सारड़ा पर हेरफेर किए जाने के आरोप सही पाए गए। इस काम में भंडारण की देखभाल करने वाली एजेंसी के मैनेजर, सिक्योरिटी गार्ड की भी मिलीभगत रही। इस पर इन चारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
0 टिप्पणियाँ