मोयरा परिवार ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को एक करोड़ एक लाख रुपए की सहयोग राशि दी। चेयरमैन विमल टोडी ने बताया मोयरा परिवार हमेशा सामाजिक उपस्थिति के लिए प्रतिबद्ध है।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन सिंघानिया ने बताया सौभाग्य की बात है कि हम मंदिर निर्माण में कुछ सहयोग कर पाए। इस मौके पर साधना टोडी, अविनाश टोडी, संदीप जैन, अमित किशनपुरिया, आशीष जालान, आनंद जालान, दीपक सर्राफ, प्रमोद लोखंडे उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ