अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी और बिक्री करने वाले दो लोगों समेत पुलिस ने छह आराेपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों से 2 लाख रुपए कीमत की कुल 17 ग्राम ब्राउन शुगर मिली है। इसके अलावा, नशा करने वाले 4 लोगों से भी गांजा भरी चिलम और अन्य उपकरण मिले हैं। पुलिस इनसे ब्राउन शुगर लेकर आने को लेकर पूछताछ कर रही है।
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी, हीरानगर क्षेत्र में 2 संदिग्ध व्यक्ति ब्राउन शुगर की लत वाले ग्राहकों तक सप्लाई पहुंचाने के लिए घूम रहे हैं। इस पर एक टीम हीरानगर पुलिस के साथ एमआर - 10 ब्रिज के पास से पहुंची। यहां हुलिए के आधार पर घेराबंदी कर 2 संदेहियों को पकड़ा। गिरफ्त में आए युवकों ने अपना नाम गौरव (24) पिता हरीश देसाई निवासी MB 37 वीना नगर, सुखलिया और सौरभ सिंह (20) पिता गोपाल सिंह चौहान निवासी 16 सूरज नगर का रहना बताया। इनकी तलाशी ली गई, तो गौरव के पास से 9 ग्राम और सौरभ से 7 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
एमआर - 10 ब्रिज के आसपास ही दबिश के दौरान कुछ अन्य नशेड़ी भी दिखे, जो चिलम में गांजा और नशीले मादक पदार्थ भरकर सार्वजनिक स्थल पर नशा कर रहे थे। पुलिस ने मामले में चार लोगों को पकड़ा है। आरोपी मोनू निवासी सुखलिया, अमन निवासी बाणगंगा, राज निवासी रुस्तम का बगीचा, कुणाल निवासी नेहरू नगर हैं।
0 टिप्पणियाँ