Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्लास्टिक मुक्त होगी सिलीकॉन सिटी:सीनियर सिटीजन ने संभाली कमान, प्लास्टिक एकत्र कर एनजीओ को देंगे; 10 हजार घर जुड़ेंगे

 

कॉलोनी के रहवासियों ने इस संबंध में बैठकर कर कार्ययोजना बनाई।
  • पुराने मोबाइल, उपकरण सहित अन्य प्लास्टिक एकत्र कर एनजीओ को देंगे ताकि उसका सही तरह से निपटान हो

राऊ के पास सिलीकॉन सिटी को प्लास्टिक फ्री किया जाएगा। इसके लिए यहां रहने वाले 10 हजार परिवार अभियान से जुड़ रहे हैं। इसका नेतृत्व सोसायटी के सीनियर सिटीजन कर रहे हैं। पहले चरण में एक सेक्टर को लेंगे। धीरे-धीरे पूरी टाउनशिप को प्लास्टिक फ्री किया जाएगा। इस रविवार से वे प्लास्टिक कलेक्शन शुरू करेंगे। पुराने मोबाइल, उपकरण सहित अन्य प्लास्टिक भी एकत्र कर एनजीओ को देंगे ताकि उसका सही तरह से निपटान हो। शहर का पहला जीरो वेस्ट वार्ड तैयार करने वाली एनजीओ बेसिक्स की टीम यहां पहुंची तो सेक्टर ए के सीनियर सिटीजन आगे आए। उन्होंने पूरी सिलीकॉन सिटी को प्लास्टिक फ्री करने का अभियान शुरू कर दिया।

पिछले रविवार से उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से बात की। फिर रहवासियों की मीटिंग हुई, जिसमें तय हुआ कि सभी परिवार इस अभियान से जुड़ेंगे। अभियान शुरू करने वाले ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के पूर्व प्रोडक्शन हेड रमेशचंद्र पंत ने बताया उनके साथ बैंक के रिटायर्ड डीजीएम श्रीकांत पौराणिक और शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त मनोहर लाल गोरानी के साथ 10 लोगों की टीम है।

प्लास्टिक के खिलाफ सालों से कर रहे संघर्ष
पंत ने बताया पहले वे धन्वंतरि नगर में रहते थे। तब से ही प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता फैला रहे हैं। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियों के विकल्प में थैले सिलवाकर बांटे। यहां एनजीओ की टीम के श्रीगोपाल जगताप उनसे मिले तो सभी ने संकल्प लिया कि पूरी टाउनशिप को प्लास्टिक मुक्त करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ