Header Ads Widget

Responsive Advertisement

12 नगरीय निकायों को फायर ब्रिगेड लेने 2 करोड़ 25 लाख स्वीकृत

       नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय द्वारा 12 नगरीय निकायों को नया छोटा फायर ब्रिगेड वाहन खरीदने के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है। फायर ब्रिगेड के लिए स्वीकृत 25 लाख रूपये में से 75 प्रतिशत राशि 18 लाख 75 हजार रूपये राज्य शासन द्वारा और शेष 25 प्रतिशत राशि सम्बधित नगरीय निकाय द्वारा वहन की जायेगी। कुल 2 करोड़ 25 लाख रूपये स्वीकृत किये गए हैं।

      फायर ब्रिगेड वाहन लेने के लिए नगर परिषद बडौनी जिला दतियाअकोड़ा जिला भिण्डईशागढ़ जिला आशेकनगरजोबट जिला अलीराजपुरजीरन जिला नीमचमाकडोन जिला उज्जैनमझौली जिला सीधीखरगापुर जिला टीकमगढ़सतवास जिला देवासबडोद जिला आगरबदरवास जिला शिवपुरी और नगर परिषद धुवारा जिला छतरपुर को राशि स्वीकृत की गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ