फ्लाय बिग ने इंदौर से अहमदाबाद फ्लाइट शुरू करने के बाद नया शेड्यूल जारी किया है। फिलहाल यह शेड्यूल 6 जनवरी से 27 मार्च तक के लिए है। एयरलाइंस 13 जनवरी से रायपुर और 1 फरवरी से भोपाल-अहमदाबाद के बीच भी उड़ान शुरू करेगी। अहमदाबाद 16 फरवरी से और रायपुर फ्लाइट 17 फरवरी से नियमित उड़ान भरेगी।
दोनों फ्लाइट का शेड्यूल ऐसा रहेगा
इंदौर-अहमदाबाद
- 6 जनवरी से इंदौर-अहमदाबाद फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन (बुधवार, शुक्रवार, सोमवार) चलेगी। 18 जनवरी से सप्ताह में चार दिन (गुरुवार को भी)।
- 16 फरवरी से 27 मार्च तक नियमित (सातों दिन) चलेगी।
- इंदौर से फ्लाइट सुबह 10 बजे अहमदाबाद रवाना होगी। वहां 10.55 बजे पहुंचेगी।
- अहमदाबाद से फ्लाइट सुबह 11.30 बजे रवाना होगी। इंदौर दोपहर 12.30 बजे आएगी।
- किराया : 2236 रुपए
इंदौर-रायपुर
- इंदौर-रायपुर फ्लाइट 13 जनवरी से शुरू होगी। सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार, सोमवार को चलेगी। 18 जनवरी से सप्ताह में चार दिन (गुरुवार को भी)।
- 16 फरवरी से 27 मार्च तक फ्लाइट का संचालन नियमित होगा। फ्लाइट इंदौर से रायपुर सुबह 6 बजे रवाना होगी। 7.30 बजे वहां पहुंचेगी। रायपुर से फ्लाइट सुबह 8 बजे रवाना होगी। 9.30 बजे इंदौर आएगी।
- (जानकारी एयरलाइंस अधिकारी और ट्रेवल एजेंट के अनुसार)
इंटरनेशनल कार्गो फ्लाइट आज से शुरू होगी, इंदौर-पीथमपुर से रोज 20-25 टन माल आ-जा सकेगा
इंदौर से इंटरनेशनल कार्गो की शुरुआत बुधवार से होगी। इंदौर, पीथमपुर से रोज करीब 25 टन माल की आवाजाही होती है, जो वाया दिल्ली-मुंबई होकर आता-जाता है। अब यहां के व्यापारी दुनिया में कहीं भी माल सीधे भेज सकेंगे। यदि सीधी कार्गो फ्लाइट नहीं है तो भी व्यापारी यहां से कस्टम करवाकर बुक कर सकेंगे। उन्हें दिल्ली-मुंबई में दोबारा कस्टम नहीं करवाना होगा। सांसद शंकर लालवानी ने कहा इंटरनेशनल कार्गो शुरू होना इंदौर के लिए गर्व की बात है।
0 टिप्पणियाँ