शहर में गुम और चोरी हुए करीब 130 मोबाइल फोन पुलिस ने तलाश करके वापस असली मालिकों को लौटा दिए हैं। इन मोबाइलों की कीमत 20 लाख के करीब बताई जा रही है। जिन्हें मोबाइल लौटाए हैं, उन सभी ने पुलिस के सिटीजन कॉप पर गुम होने की जानकारी अपलोड की थी।
शिकायत को क्राइम ब्रांच की टेक्निकल टीम ने सर्विलांस पर लेकर सर्च किया तो ये मोबाइल अलग-अलग जगह चलते पाए गए थे, जिन्हें आरोपियों से जब्त किया।
आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया 2020 में सिटीजन कॉप एप पर 3168 मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें आई थीं। कुछ फोन मुंबई, झांसी, इलाहाबाद, बिहार, ओडिशा, हरियाणा आदि क्षेत्रों में चलते पाए गए थे। इंदौर की टीम ने सभी फोन तलाश करके जब्त किए।
शुक्रवार को कंट्रोल रूम में आईजी ने सभी मोबाइल फोन असली धारकों तक पहुंचा दिए। इनमें कई फोन महंगे और नामी कंपनियों के थे। पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील की कि यदि उनका मोबाइल गुम हो जाता या चोरी हो जाता है, तो वह पुलिस के सिटीजन कॉप एप पर पूरी जानकारी अपलोड करें। इससे तत्काल गुम मोबाइल की जानकारी अपडेट हो जाती है।
इधर, बात करने के बहाने मोबाइल मांगा और लेकर भाग गया बदमाश
विजय नगर पुलिस ने मालवीय नगर में रहने वाले 19 वर्षीय प्रभुलाल मेवाड़ा की शिकायत पर बदमाश संतोष भार्गव और राहुल चौहान के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया है। गुरुवार शाम 5 बजे बदमाशों ने उससे बात करने के लिए मोबाइल लिया। फिर चकमा देकर भाग गए।
0 टिप्पणियाँ