जूनी इंदौर एसडीएम श्री अंशुल खरे ने बताया है कि पुलिस थाना जीआरपी में धारा 25 पुलिस एक्ट के तहत जप्तशुदा वाहनों की नीलामी की जाना है। नीलामी की कार्यवाही 13 जनवरी, 2021 को जीआरपी थाना परिसर में कार्यालयीन समय पर की जायेगी।
एसडीएम जूनी इंदौर श्री खरे ने बताया कि नीलामी किये जाने वाले वाहनों की सूची थाना परिसर में चस्पा की गई है। नीलाम किये जाने वाले वाहन कार्यालयीन समय में जीआरपी थाना परिसर में देखे जा सकते हैं। वाहन शासकीय बोली से कम पर नहीं दिये जायेंगे। सभी वाहनों का मूल्यांकन ईएण्डएम से कराया गया है। वाहन सार्वजनिक रूप से नीलाम किये जायेंगे। नीलामी के समय अधिक से अधिक बोली लगाये जाने वाले पात्र व्यक्ति को सम्पूर्ण राशि जमा कराये जाने पर उक्त वाहन दिया जायेगा। नीलाम किये जाने वाले वाहन थाना परिसर में जिस अवस्था में रखे हैं, उसी अवस्था में नीलाम किये जायेंगे। नीलामी में शामिल होने हेतु आवेदक को निर्धारित राशि नीलामी के पूर्व जमा कराना होगा।
एसडीएम श्री खरे द्वारा उक्त कार्यवाही हेतु जूनी इंदौर नायब तहसीलदार श्रीमती प्रिति भिसे की ड्यूटी संबंधित थाना प्रभारी के साथ निर्धारित की गई है।
0 टिप्पणियाँ