पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये 15वीं बटालियन सेनानी श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया (भापुसे) द्वारा इंदौर के महेश गार्ड लाईन स्थित 15वीं बटालियन में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रशिक्षण कक्षायें कल 13 जनवरी से प्रारंभ की गई है। जिसमें पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं, जिला बल, विशेष सशस्त्र बल, एसटीएफ आदि के 100 से अधिक बच्चों को राज्य सिविल सेवा, मध्य प्रदेश पुलिस एवं प्रतियोगी परीक्षाओं का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया जायेगा। यह प्रशिक्षण अनुभवी शिक्षक श्री नितिन गुप्ता एवं उनकी सहयोगी टीम द्वारा दिया जा रहा है । प्रशिक्षण के शुभारंभ के अवसर पर सहायक सेनानी श्रीमती सरिता जावा, श्री मनेन्दु गोयल, श्री विनोद कुमार बघेल, निरीक्षक श्री रोहित कास्डे, श्री राजेश गोखले, श्री रेवसिंह तोमर, उप निरीक्षक श्री सतेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ