सेफ सिटी कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विविध विभाग व सेक्टरों के साथ मिलकर कार्यक्रम की रणनीति एवं प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में 16 जनवरी, 2021 को शाम 5 बजे इंदौर के रवीन्द्र नाट्यगृह में किया जायेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपने अधीनस्थ अमले के साथ कार्यशाला में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
उल्लेखनीय है कि इंदौर शहर तथा उसके सार्वजनिक स्थलों को महिलाओं, बालिकाओं एवं बच्चों के लिये सुरक्षित बनाने की दृष्टि से सेफ सिटी कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लड़कियों और महिलाओं को शहर में सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है, ताकि वे सभी प्रकार की हिंसा के भय से मुक्त होकर जीवन जी सकें।
0 टिप्पणियाँ