Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बर्ड फ्लू की दहशत:18 पक्षी और मृत मिले, अब तक 292 की जा चुकी जान

 

फाइल फोटो

लगातार कौओं की मौत के बाद अब पशु चिकित्सा विभाग को बगुला, कोयल और बत्तख की मौत की सूचनाएं भी मिली है। मरने वाले पक्षियों की तादाद 292 तक पहुंच गई है। रविवार को कुल 18 पक्षियों की मौत की सूचना विभाग को मिली जिनमें तीन कबूतर और एक बत्तख शामिल है। फिलहाल जिले के सांवेर, महू, बेटमा और सिमरोल क्षेत्र में लगातार पक्षियों के मौत के मामले सामने आ रहे हैं।

अब तक कुल 292 पक्षियों की मौत की पुष्टि की गई है। जिले में छोटे और बड़े मिलाकर करीब 300 पोल्ट्री फॉर्म हैं, हालांकि कौओं और बगुलों के अलावा कुछ जगहों पर मुर्गे और मुर्गियों पर भी इसका असर दिखाई दिया है। जहां भी इस तरह की केजुअल्टी की सूचना मिल रही है, उन्हें वहीं तीन फीट गहरा गड्ढा खोदकर दफनाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ