Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में कोरोना से बड़ी राहत:नए संक्रमित 18, 7 दिन से एक भी मरीज की नहीं गई जान, जिलेभर में एक्टिव मरीजों की संख्या 450 के करीब पहुंची

 

इंदाैर सहित प्रदेश में जैसे-जैसे वैक्सीन लगाने वालाें की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे नए काेराेना संक्रमिताें की संख्या में भी कमी आती जा ही है। इंदौर में पूरे कोरोना काल में ऐसा पहली बार हाे रहा है, जब संक्रमिताें की संख्या 20 से नीचे आई हो। 27 जनवरी यानी बुधवार देर रात जहां 18 नए संक्रमित मिले। वहीं, मौत का आंकड़ा बिल्कुल भी नहीं बढ़ा। चार दिनों से नए संक्रमितों का आंकड़ा 25 से नीचे बना हुआ है। वहीं, 7 दिनों से किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। सबसे राहत की बात यह है कि पूरे कोरोना काल में जब से संक्रमितों की संख्या कम हो रही है, पहली बार एक्टिव मरीज घटकर 453 तक पहुंच गए हैं।

काेरोना संक्रमितों की बात करें तो गुरुवार को प्रदेश में पहली बार एक दिन में नए पॉजिटिव 200 से कम आए हैं। रात में 185 की रिपोर्ट पॉजिटिव रही। इसमें सबसे ज्यादा भोपाल में 60, इंदौर में 18, जबलपुर में 16, सागर में 8, खरगोन में 7 में संक्रमण मिला। इसके अलावा 8 जिलों में 1-1 नए पॉजिटिव, जबकि 22 जिलों में संक्रमितों का आंकड़ा शून्य रहा। पूरे प्रदेश में कल 6 लोगों की जान गई। अब तक इंदौर में 924, भोपाल में 607, जबलपुर में 251, ग्वालियर में 224, दमोह में 87, बैतूल में 74, बडवानी में 30 मौतें सहित पूरे प्रदेश में 3 हजार 799 मरीजों की जान गई है।

इंदौर में अब तक मिले 57377 मरीजों में से 56 हजार ठीक होकर घर लौट चुके हैं। देर रात 2665 टेस्ट में से 2644 की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। अब तक जिले में 7 लाख 70 हजार 600 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं। जनवरी के 27 दिनों की बात करें तो 2241 पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब तक 52 लाख 93 हजार 512 टेस्ट हो चुके हैं। पूरे प्रदेश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 3053 है। इसमें भोपाल में 843,जबलपुर में 281, बैतूल में 168, सागर में 81, ग्वालियर में 76 और उज्जैन में 72, रतलाम के 8 मरीज शामिल हैं।

इंदौर में 12 दिनों से लगातार घट रहे मरीज

तारीखसंक्रमितमौत
17 जनवरी5002
18 जनवरी3501
19 जनवरी3802
20 जनवरी5001
21 जनवरी4400
22 जनवरी3600
23 जनवरी3000
24 जनवरी2000
25 जनवरी2300
26 जनवरी2100
27 जनवरी1800

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ