Header Ads Widget

Responsive Advertisement

संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कोविड-19 के टीकाकरण कार्य की समीक्षा की

    संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा 22 जनवरी को झाबुआ के भ्रमण पर थे। इस दौरान उन्होंने झाबुआ के कलेक्टर कार्यालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कोविड के टीकाकरण कार्य की समीक्षा की।  डॉ. शर्मा ने इस बैठक में जिले में कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम के लिए किए जा रहे टीकारण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस.ठाकुर ने बताया कि जिले में 4 स्थानों पर टीकाकरण का कार्य किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सा अधिकारियों,स्टॉफ नर्स, पेरामेडिकल स्टॉफ, सपोर्ट स्टॉफ में चिकित्सकीय स्वास्थ्य कर्मी , एएनएम, एमपीडब्लयू, सुपरवाईजर व आशाकार्यकर्ताओं, हितग्राही, टीकाकृत किया गया है। प्रथम चरण में 1 हजार 517 व्यक्तियों को टीका लगाने का लक्ष्य था जिसके विरूद्व 945 व्यक्तिायों को टीके लगाए गए।

    इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैनअपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेलमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस.ठाकुरसिविल सर्जन डॉ. बी.एस.बघेलअनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एम.एल.मालवीयडिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परतेजिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावाडॉ. सावनसिंह चौहानडॉ. रीया शर्माडीआईओ सोनल नीमा सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ