क्राइम ब्रांच की टीम ने हरदा और दतिया के बदमाशों को हथियारों की बड़ी खेप के साथ पकड़ा है। टीम ने दोनों को नौलखा के पास से पकड़ा है। ये दोनों इंदौर में हथियारों की डिलीवरी देने आए थे। गिरफ्त में आए तस्करों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल और 80 जिंदा कारतूस बरामद की है। पता चला है कि ये 8 हजार रुपए की पिस्टल 20 हजार में बेचा करते थे।
क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी कि हरदा का मृत्युजय उर्फ़ भोला (38) बंगाली कॉलोनी हरदा इंदौर में कहीं अवैध हथियारों की सप्लाई करने आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने उसे नौलखा से पकड़ा। उसने बताया कि वह हरदा में पेंटर का काम भी करता है। उसके खिलाफ स्थानीय थाने में 8 प्रकरण दर्ज हैं। पूछताछ में यह भी पता चला कि वह बुरहानपुर के पचौरी गांव के सिकलीगर से अवैध हथियार व कारतूस लेकर हरदा व आसपास के गांवों में बेचता है। आरोपी सिकलीगर से 8000 रुपए में पिस्टल खरीदता और उसे 20 से 22 हजार में बेचा करता था।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह हथियार इंदौर में नृपेंद्र पिता रविंद्र सिंह परमार (26) ग्राम जिगना को देने आया था आरोपी नृपेंद्र परमार ढाबा संचालक है। कम दाम में हथियार खरीदकर मुनाफे के साथ अपने क्षेत्र में बेच देता है। आरोपी की निशानदेही पर उक्त आरोपी को नवलखा बस स्टैंड के शौचालय के पास से पकड़ा दोनों आरोपियों के कब्जे से 2 देशी 32 बोर पिस्टल और 80 जिंदा करतूस बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों से अवैध हथियारों के बड़े कारोबार के खुलासा होने की संभावना है।
0 टिप्पणियाँ