युवाओं के लिए जिला स्तरीय रोजगार मेला 20 जनवरी को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ग्रामीण हाट बाजार ढक्कन वाला कुआं के पास लगाया जाएगा। इसमें कई निजी कंपनियों के प्रतिनिधि आएंगे जो आवेदकों के इंटरव्यू लेकर उनका चयन करेंगे। मेले में 5 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया होगी। इसमें 18 से 40 वर्ष तक के आवेदक, जो पांचवीं से लेकर स्नातकोत्तर पास हैं एवं आईटीआई, डिप्लोमा आदि योग्यता रखते हैं, वे आवेदक शामिल हो सकते हैं। रोजगार मेले में शामिल होने वाले आवेदकों को अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र के अलावा अन्य सभी प्रमाण पत्र, बायोडाटा, आधार कार्ड आदि की फोटो प्रतियां साथ लाना आवश्यक है। युवा अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय इंदौर के टेलीफोन नंबर 0731-4985625/2422071 पर संपर्क कर सकते हैं।
ये कंपनियां हो रही शामिल
मेले में यशस्वी अकादमी फॉर स्कील पीथमपुर, यशस्वी अकादमी फॉर टैलेन्ट मैनेजमेन्ट इंदाैर, कोलहर इण्डिया कार्पोरेशन प्रालि भरूच गुजरात, इंदौर सिटी बस (चलो), बाम्बे हॉस्पिटल इंदौर, तरासना फाइनेंस इंदौर, नवशक्ति बायो कार्प साइन्स प्रालि इंदौर, सुजुकी मोटर्स प्रालि गुजरात, आरोहन फाइनेंशियल सर्विसेज प्रालि इंदौर, सिगनेट इण्डस्ट्रीज पीथमपुर, एडोइट इण्डस्टीज इंदौर, कछ मोटर्स प्रालि पीथमपुर, इनोव सोर्स सर्विसेस प्रालि इंदौर, वेलस्पून इण्डिया कच्छ गुजरात, देविका सिक्यूरिटी एण्ड लेबर सोल्यूशन प्रालि देवास, ग्रीन वर्ल्ड बायो फर्टिलाइजर प्रालि इंदौर, ग्लोबल हेल्थ (मेदान्ता) हॉस्पिटल इंदौर, अपोलो (राजश्री) हॉस्पिटल इंदौर, जस्ट डॉयल इंदौर, बी-ऐबल इंदौर सहित कुछ अन्य निजी कम्पनियां
इन पदाें के लिए भर्ती
मेले में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कम्पनियां ट्रेनीज, बस कण्डक्टर, ड्रायवर, सेल्स एक्जिकेटिव, हाउस कीपिंग, लोडर/अनलोडर, सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर, हेल्पर, कम्पयूटर ऑपरेटर के पदों के लिए भर्ती करेंगी। मेले में पांच हजार से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया होगी।
0 टिप्पणियाँ