Header Ads Widget

Responsive Advertisement

20 जनवरी को आयोजित होगा एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेला

            आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में इन्दौर जिले में एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला 20 जनवरी, 2021 को प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे तक रोजगार मेला ग्रामीण हॉट बाजारढक्कन वाले कुयें के पास आयोजित किया जायेगा।

            उप संचालकजिला रोजगार कार्यालय द्वारा बताया गया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कईं प्रतिष्ठित कम्पनियों के ट्रेनिजबस कण्डक्टरड्रायवरसेल्स इग्ज़ेक्यूटिवहाउस किपींगलोडर/अनलोडरसुरक्षा गार्डसुपरवाईजरहैल्परकम्पयूटर ऑपरेटर आदि के पदों हेतू आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करने के लिये कम्पनियों के प्रतिनिधि आवेदको के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयनित करेंगे। उक्त रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष के आवेदक जो की पॉचवी से लेकर स्नातकोत्तर पास है एवं आई.टी.आई.डिप्लोमा आदि योग्यता के आवेदकों को भी रोजगार हेतू मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जायेगा। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदकों को अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियाँ एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड आदि की फोटो प्रतियों भी साथ मे लाना अनिवार्य रहेगा। रोजगार मेले में भाग लेने हेतू आवेदक गुगल लिंक https://forms.gle/kjxB1SazKkmZ9bz67 पर भी अपना पंजीयन करा सकते है। आवेदक अधिक जानकारी के लिये इंदौर जिला रोजगार कार्यालय के दुरभाष क्रमांक 0731-4985625, 2422071 पर सम्पर्क कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ