आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में इन्दौर जिले में एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला 20 जनवरी, 2021 को प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे तक रोजगार मेला ग्रामीण हॉट बाजार, ढक्कन वाले कुयें के पास आयोजित किया जायेगा।
उप संचालक, जिला रोजगार कार्यालय द्वारा बताया गया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कईं प्रतिष्ठित कम्पनियों के ट्रेनिज, बस कण्डक्टर, ड्रायवर, सेल्स इग्ज़ेक्यूटिव, हाउस किपींग, लोडर/अनलोडर, सुरक्षा गार्ड, सुपरवाईजर, हैल्पर, कम्पयूटर ऑपरेटर आदि के पदों हेतू आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करने के लिये कम्पनियों के प्रतिनिधि आवेदको के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयनित करेंगे। उक्त रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष के आवेदक जो की पॉचवी से लेकर स्नातकोत्तर पास है एवं आई.टी.आई., डिप्लोमा आदि योग्यता के आवेदकों को भी रोजगार हेतू मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जायेगा। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदकों को अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियाँ एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड आदि की फोटो प्रतियों भी साथ मे लाना अनिवार्य रहेगा। रोजगार मेले में भाग लेने हेतू आवेदक गुगल लिंक https://forms.gle/
0 टिप्पणियाँ