एमपी पीएससी की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी से आरंभ होंगे। परीक्षा 11 अप्रैल को होगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी की रात 12 बजे तक चलेगी। जबकि त्रुटि सुधार 15 जनवरी से 12 फरवरी तक हो सकेगा। पीएससी राज्य सेवा परीक्षा 235 पदों के लिए होगी।
इधर, 500 से ज्यादा पदों के लिए होने वाली पीएससी की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के लिए भी 11 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। यह 9 फरवरी तक चलेंगे। परीक्षा 21 से 26 मार्च तक होगी। पिछले साल 12 जनवरी को इसकी प्रारंभिक परीक्षा हो चुकी है, जिसका रिजल्ट पिछले माह ही आया था।
प्रारंभिक परीक्षा 11 अप्रैल को परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहला परचा सामान्य अध्ययन और दूसरा सामान्य अभिरुचि परीक्षण का होगा। मुख्य परीक्षा में उत्तर लिखने के लिए प्रश्न पत्र देखने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। उत्तरपुस्तिका के स्थान पर प्रश्नोत्तरपुस्तिका दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ