Header Ads Widget

Responsive Advertisement

2021 में बदलेगी तस्वीर, मिलेगी कई सौगातें:4 करोड़ से बनेगी लैब, 30 के बजाय 7 दिन में ही होगी जांच

 

प्रतीकात्मक फोटो

खाद्य और औषधि विभाग की चार करोड़ रुपए की लागत से तलावली चांदा में बनाई जाने वाली तीन मंजिला लैब का काम भी नए साल में गति पकड़ेगा। लैब को लेकर लंबे समय तक अतिक्रमण के कारण मामला उलझा हुआ था। इस लैब के शुरू होने के बाद खाद्य औषधि विभाग के काम में और तेजी आएगी। अभी सैंपल लेने के बाद उसे जांच के लिए भोपाल या फिर सागर भेजना पड़ता है। ऐसे में लगभग एक महीने से भी ज्यादा का समय लग जाता है।

लैब के बनने के बाद सैंपल की जांच इंदौर में ही हो सकेगी। इससे सात दिन में ही रिपोर्ट मिल सकेगी। अभी खाद्य और औषधि विभाग के अफसरों के लिए एमवाय अस्पताल के पास ही एक पुरानी बिल्डिंग में ऑफिस रखा गया है। नई बिल्डिंग में एक फ्लोर पर खाद्य विभाग की लैब और दूसरे फ्लोर पर औषधि विभाग की लैब रहेगी। एक फ्लोर पर दोनों विभाग के ऑफिस रहेंगे। यहां पर सैंपलिंग का माल रखने की व्यवस्था रहेगी।

जिला अस्पताल का विस्तार होगा, अब 100 बेड हो जाएंगे
शहर के पश्चिमी हिस्से में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग का काम नए साल में शुरू हो जाएगा। इसके लिए एजेंसी फाइनल हो गई है। इस अस्पताल पर करीब 50 करोड़ रुपए की लागत आएगी। विस्तार के बाद अस्पताल 100 बेड वाला होगा और इसमें कई तरह का उपचार व ऑपरेशन हो सकेंगे। आकस्मिक चिकित्सा के साथ कई तरह की बीमारियों के ऑपरेशन भी हो सकेंगे। इसका फायदा ये होगा कि पश्चिम शहर के लोगों को एमवाय नहीं जाना पड़ेगा होगा। एमवायएच का लोड भी कम होगा।

आयुष्मान योजना के साथ अन्य सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का फायदा इस अस्पताल में मिल सकेगा। इस नए जिला अस्पताल में अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर के साथ कई नई तरह की जांचों की सुविधा भी रहेगी। 10 साल से इसका प्रस्ताव सरकार के पास लंबित था। इसके बनने से सरकार की तरफ से जो योजनाएं जिला अस्पतालों के लिए बनती थीं, उनका भी लाभ मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ