पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने नव वर्ष 2021 के पहले दिन सिमरोल व आसपास के क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात दी। कई कार्यों के भूमिपूजन के साथ ही पूर्ण हुए कार्यों का लोकार्पण किया।
महू विधानसभा के सिमरोल क्षेत्र में अनेक विकास कार्यों का भूमिपूजन ओर लोकार्पण किया गया। नेउगुराड़िया गांव में 20 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन व सीसी रोड का लोकार्पण किया तथा जिसके बाद सिमरोल स्थित तलाई नाका व इंदिरा ग्राम में जल जीवन मिशन के तहत एक करोड़ 23 लाख की लागत से पेयजल टँकी का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर श्री सुनील गेहलोत, श्री कंचनसिंह चौहान, श्री सुनील तिवारी और श्री राकेश यादव सहित अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ