Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दुग्ध संघ द्वारा 20 रूपये प्रति किलो फेट की वृद्धि

  इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के संचालक मंडल द्वारा दुग्ध उत्पादक किसानों के हित में दुग्ध क्रय भाव मे वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोतीसिंह पटेल द्वारा बताया गया कि दूध दुग्ध समितियों के दूध क्रय भाव मे 20 रूपये प्रति किलो फेट की वृद्धि कर 600 रूपये प्रति किलो फैट तय किया गया है। यह दर 11 जनवरी से प्रभावशील कर दी गई है।

     कोरोना संक्रमण काल मे श्वेत मक्खन एवं दुग्ध चूर्ण का बाजार भाव उत्पादन लागत से काफी कम होने के बावजूद भी इंदौर दुग्ध संघ द्वारा किसानों की समस्या को ध्यान में रख कर दुग्ध क्रय भाव मे लगातार वृद्धि की जा रही है तथा वर्तमान में मध्यप्रदेश के समस्त दुग्ध संघो में इंदौर दुग्ध संघ द्वारा ही सबसे अधिक दूध का क्रय भाव दिया जा रहा है।

      दुग्ध संघ द्वारा मांगलिक कार्यो को देखते हुए दुग्ध समितियों के सदस्य एवं आम जनता के हित में गुलाब जामुन एवं बर्फी का शुद्ध मावा तथा छैना रबड़ीश्रीखण्ड 5 किलो ग्राम के पैक में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही  रीयल मिल्क आइसक्रीम का उत्पादन भी प्रारम्भ किया गया हैजिसे मध्य प्रदेश के सभी शहरों में विपणन हेतु उपलब्ध कराया जायेगा। कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने पर बाजार की स्थिति को देखते हुए दूध क्रय दर में वृद्धि के प्रयास इंदौर दुग्ध संघ के संचालक मंडल द्वारा किए जायेंगेजिससे दुग्ध उत्पादक किसानों को उत्पादन लागत से अधिक दूध के भाव प्राप्त हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ