Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एजुकेशन की नई गाइडलाइन:एडमिशन लेने वाले नए छात्रों का 20 को कॉलेज में पहला दिन; जुलाई में एडमिशन, पांच माह बाद लगेंगी कक्षाएं

 

सोशल डिस्टेंसिंग, एक टेबल पर एक ही छात्र और मास्क अनिवार्य रहेगा। (प्रतीकात्मक फोटो)

उच्च शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के अनुसार सोमवार से शहर के सभी सरकारी, अनुदान प्राप्त और निजी कॉलेजों में प्रथम और द्वितीय वर्ष की भी ऑफलाइन क्लास लगेंगी। बीकॉम, बीए और बीएससी जैसे परंपरागत कोर्स और एमबीए, एमसीए, एलएलबी, बीए एलएलबी और बीएड जैसे प्रोफेशनल कोर्स की ऑफलाइन क्लास 20 जनवरी से आरंभ होगी।

शुरू में रोज 50 प्रतिशत छात्रों को ही बुलाया जाएगा। खास बात यह है कि यूजी के तमाम परंपरागत कोर्स में 12वीं बाद एडमिशन लेने वाले नए छात्र भी 50 फीसदी से ज्यादा कोर्स के ऑनलाइन हो जाने के बाद अब पहली बार क्लास में पहुंचेंगे।

सेकंड ईयर के छात्रों को करना पड़ा 10 माह इंतज़ार
यूजी द्वितीय वर्ष और पीजी फाइनल के छात्रों को पूरे 10 माह बाद क्लास में जाने का मौका मिोगा। आखिरी बार वे 20 मार्च को कॉलेज गए थे। फिर कॉलेज कोरोना संकट के कारण बंद हो गए।

गाइडलाइन पर सख्ती, ऑनलाइन क्लास पर नरमी
अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. सुरेश सिलावट के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग, एक टेबल पर एक ही छात्र और मास्क की अनिवार्यता का नियम सख्ती से मानना होगा। ऑनलाइन क्लास छात्रों की जरूरत के हिसाब से चलेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ