प्रतीकात्मक फोटो
उत्कर्ष विहार कॉलोनी निवासी संजय कोडवानी ने दिल्ली में रहने वाले मौसा, मौसी और उनके पुत्र पर 2 करोड़ 23 लाख की धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करवाया है। एफआईआर में उन्होंने आरोप लगाया कि मौसा रोशन लालवानी, उनके पुत्र सौरभ और पत्नी सरिता ने बिजनेस में पैसा लगाने की बात पर पहले 50 लाख रुपए लिए। फिर मैंने उनकी बातों में आकर कई मित्रों और रिश्तेदारों से भी पैसा दिलवा दिया।
इस तरह उन्होंने मुझसे 2 करोड़ 23 लाख रुपए ले लिए, लेकिन वह राशि नहीं लौटाई। कोडवानी ने बताया जब उनसे कई बार पैसा वापस मांगा तो उन्होंने यहां सुपर कॉरिडोर पर करीब 3 करोड़ की सरकारी जमीन फर्जी तरीके से देने का प्रयास किया। फर्जी तरीके से दस्तावेज भी तैयार करवाए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई।
0 टिप्पणियाँ