इंदौर नगर निगम के आगामी सामान्य निर्वाचन के लिये रजिस्ट्रीकरण तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने आदेश जारी कर दिये है। संयुक्त तथा डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार और नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार वार्ड क्रमांक 1,4 तथा 16 के लिये डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार श्री दिनेश सोनरतिया और नायब तहसीलदार श्री मनीष श्रीवास्तव तथा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अनिल मेहता को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकार बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 17,5,6,7 एवं 8 के लिये डिप्टी कलेक्टर श्री अक्षय मरकाम को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार श्री एचएस विश्वकर्मा और नायब तहसीलदार श्री सुश्री दृष्टि चौबे तथा सुश्री हर्षा वर्मा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकार बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 3,11,12 तथा 18 के लिये डिप्टी कलेक्टर श्री अंशुल खरे को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार श्री सुदीप मीना और नायब तहसीलदार श्री जगदीश कुमार वर्मा तथा श्रीमती प्रिती भिसे को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकार बनाया गया है।
इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 2,12,14 तथा 15 के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश राठौर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार श्रीमती ममता पटेल और नायब तहसीलदार श्री जयेशप्रताप सिंह तथा सुश्री शैफाली अग्रवाल को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकार बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 9,10,11 तथा 19 के लिये डिप्टी कलेक्टर श्री मुनीष सिंह सिकरवार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार श्री राजेश सोनी और नायब तहसीलदार सुश्री अर्चना गुप्ता तथा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री ओपी बेड़ा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकार बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 2,13,14 तथा 15 के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील झा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री महेन्द्र गौड़ और नायब तहसीलदार श्री संजय कुमार गर्ग तथा श्रीमती निधि राजपूत धाकड़ को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकार बनाया गया है।
0 टिप्पणियाँ