Header Ads Widget

Responsive Advertisement

फर्जी निकली इंदौर गैंगरेप की घटना:आरोप लगाने वाली युवती 24 घंटे के अंदर बयान से पलटी, युवक को फंसाने के लिए रचा था फिल्मी ड्रामा

 

गैंगरेप का मामला इंदौर के परदेशीपुरा थाने में दर्ज किया गया था। पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है।

रेलवे ट्रैक पर मंगलवार रात 19 वर्षीय छात्रा से गैंगरेप की बात झूठी निकली है। आरोप लगाने के 24 घंटे बाद ही बुधवार शाम युवती ने जुर्म कबूल कर लिया है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह कुछ पुरानी घटनाओं से परेशान थी और सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पर गई थी। वहां पर उसने युवक को फंसाने का प्लान बनाया।

पुलिस को बुधवार सुबह रेलवे कॉलोनी के पास से जो वीडियो फुटेज मिले थे, उसे देख युवती कंफ्यूज हो गई थी। पुलिस को पहले ही शक हो गया था। इसके बाद युवती भी लगातार अपने बयान से पलट रही थी। पुलिस को समझ आ गया था कि युवती उन्हें गुमराह कर रही है। बुधवार दोपहर पुलिस ने अक्षय नामक युवक के पल-पल के फुटेज निकाले। इसमें साफ हो गया कि अक्षय घटनास्थल के आसपास भी नहीं गया था। उसके बयानों के मुताबिक घर से लेकर हनुमान मंदिर तक उसकी बताई पूरी घटना कैमरे में कैद हुई थी।

अब पुलिस ऑफिसर युवती से ये मालूम कर रहे हैं कि इस घटना के पीछे उसका मकसद क्या था। वह अक्षय को ही क्यों फसाना चाह रही थी। पुलिस की मानें तो अक्षय के पास युवती के कुछ विडियो हैं। पीड़िता भी कई बार अपने बयान में इस बात का जिक्र कर चुकी है। पीड़िता घर से भागीरथपुरा किस रास्ते से गई, इस बिंदु पर जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ