इंदौर जिले में जिला प्रशासन की टीम द्वारा मिलावटखोंरो के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। प्रतिदिन सघन जाँच अभियान जारी है। जिला प्रशासन तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा आजाद नगर थाना क्षेत्र में नमकीन एवं अन्य खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की गई। उद्योग नगर पालदा स्थित वर्धमान नमकीन में कई तरह की अनियमितताएं पाये जाने पर बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री जब्त की गई। संबंधित प्रतिष्ठान के विरूद्ध आजाद नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की गई।
अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर ने बताया कि टीम द्वारा उद्योग नगर पालदा स्थित वर्धमान नमकीन से जैन श्री नमकीन के 66 किलो, वर्धमान नमकीन के 18 किलो, गोलू नमकीन सेव के 76 किलो, परफेक्ट च्वाइस मिर्च पावडर के 198 किलो, कॉर्न मील के 398 किलो, आलू पपड़ी कलेश ब्राण्ड के 73 किलो, हल्दी पावडर 3 किलो के पैकेट में 102 किलो खाद्य सामग्री जब्त की गई। सामग्री की कुल कीमत एक लाख 10 हजार 410 रूपये है। प्रतिष्ठान के प्रभारी कैलाश कुमावत पिता नवलराम तथा प्रोपराइटर जितेन्द्र जैन पिता मनोहर जैन निवासी महावीर नगर कनाड़िया रोड इंदौर है।
0 टिप्पणियाँ