- ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव से चौराहे पर 25% कम हो जाएगा वाहनों का दबाव
लगातार हो रहे हादसों के बाद उज्जैन रोड के लवकुश चौराहे पर ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है। कलेक्टर मनीष सिंह ने इसका प्लान तैयार करवाया है और जल्द ही एमपीआरडीसी व आईडीए मिलकर काम शुरू करेंगे। इसके तहत चौराहे पर उन वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित हो जाएगी, जिन्हें लेफ्ट साइड जाना है। ये सारे वाहन चौराहे से 200 मीटर पहले सर्विस रोड पर डायवर्ट होंगे। वहां से ये गंतव्य की ओर जा सकेंगे। इसके लिए सर्वे का काम पूरा हो गया है।
कलेक्टर सिंह एक-दो दिन में अफसरों के साथ दौरा करेंगे और उसके बाद काम शुरू हो जाएगा। अफसरों के मुताबिक, इस डायवर्शन से ही करीब 25 फीसदी वाहन चौराहे से कम हो जाएंगे। चौराहे पर तीन साल में 44 मौतें हो चुकी हैं।
इस चौराहे पर पांच साल में 130 हादसे
वर्ष हादसे
2016 48
2017 22
2018 19
2019 17
2020 24
2019 में 18 मौतें हुईं
2018में 12, 2019 में 18और 2020 में 14 मौतें हुईं
लेफ्ट वाले राइट में रुकते, फिर आगे बढ़ते, इससे भी होते हादसे
- इस रोड पर हादसों की वजह तेज रफ्तार वाहन तो हैं ही, लेफ्ट और राइट में मुड़ने वाले वाहनों का सही लेन में न जाना भी दुर्घटनाओं का कारण है।
- वाहन चालक सेंटर या राइट वाली लेन पर रुकते हैं और सिग्नल खुलते ही लेफ्ट की तरफ मुड़ जाते हैं। इसी तरह वाहन एकाएक लेफ्ट से राइट भी आते हैं।
- परेशानी शहर के अन्य चौराहों पर भी है, लेकिन यहां भारी वाहनों का दबाव अधिक है, इसलिए हादसे ज्यादा होते हैं। इस समस्या के निदान के लिए ही ये पहल की है।
0 टिप्पणियाँ