मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक के निर्देशों के अनुपालन में सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन करते हुए ऑनलाइन स्थायी एवं निरन्तर लोक अदालत का आयोजन मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर के प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री सुजय पॉल के निर्देशन में शनिवार 30 जनवरी 2021 को किया जायेगा।
इंदौर खण्डपीठ के उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के प्रिंसिपल रजिस्ट्रार श्री अनिल वर्मा द्वारा बताया गया है कि समस्त पक्षकारों एवं अधिवक्तागण की उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों को स्थायी एवं निरन्तर लोक अदालत के माध्यम से सुलह एवं समझौते के आधार पर निराकृत किया जायेगा। इस हेतु मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के खण्डपीठ इंदौर में प्रिंसिपल रजिस्ट्रार, ज्वाइंट रजिस्ट्रार, संबंधित सेक्शन एवं उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति से संपर्क कर संबंधित पक्षकार एवं अधिवक्ता अपने प्रकरणों को स्थायी एवं निरन्तर लोक अदालत में रखने के लिये आवेदन/सूचना दे सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ