*पात्र आवेदकों को 15 मार्च तक कराया जायेगा शत-प्रतिशत भुगतान*
अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री बी.के. शुक्ला द्वारा अवगत कराया गया है कि पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजनांतर्गत वर्ष 2020-21 के लिये छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किये जा रहे है। छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है। तद्पश्चात संस्थाओं द्वारा प्राप्त आवेदनों को 28 फरवरी तक नियमानुसार एवं पात्रतानुसार परीक्षण कर आवश्यक अभिलेखों सहित अनुसूचित जाति कल्याण विभाग कार्यालय को अग्रेषित किया जायेगा। स्वीकृतकर्ता अधिकारी द्वारा 15 मार्च, 2021 तक परीक्षण संपन्न करने के बाद नियमानुसार एवं पात्रतानुसार स्वीकृति की कार्यवाही पूर्ण कर आवेदकों को शत-प्रतिशत भुगतान कराया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ