Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मध्यप्रदेश 3224 सोलर पम्प स्थापना के साथ देश में सर्वोपरि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान

      नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने बताया कि कोविड के दौरान अपने प्रदेशों को लौटे प्रवासी मजदूरों के लिये आरंभ किये गये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अभियान में मध्यप्रदेश सर्वाधिक सोलर पम्प स्थापित कर देश में सर्वप्रथम है। जितने सोलर पम्प पूरे देश में लगे हैंउससे कहीं अधिक अकेले मध्यप्रदेश में प्रवासी मजदूरों द्वारा स्थापित किये गये हैं। श्री डंग ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिये 24 जिलों में 3490 सोलर पम्पों की स्थापना की जानी थी। इसके विरुद्ध 3224 पम्प की स्थापना कर 92.4 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति कर ली गई है। सोलर पम्प स्थापना में श्रमिकों को 15 हजार श्रमिक दिवस रोजगार मिला।

      प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अभियान में देश के 6 राज्यों मध्यप्रदेशउत्तरप्रदेशबिहारओडिसाराजस्थान और झारखण्ड के 116 जिलों का चयन प्रदेश लौटे मजदूरों को रोजगार देने के लिये किया गया था। इसमें मध्यप्रदेश के 24 जिले बालाघाटझाबुआटीकमगढ़छतरपुररीवासतनासागरपन्नाभिण्डअलीराजपुरबैतूलखण्डवाशहडोलधारडिण्डोरीकटनीछिन्दवाड़ासिवनीमण्डलाखरगोनशिवपुरीबड़वानीसीधी और सिंगरौली शामिल हैं। अभियान में ग्रामीणों के जीवन की बेहतरी के लिये सोलर पम्प की स्थापनासामुदायिक शौचालयआँगनवाड़ीकुआँ निर्माणग्रामीण मण्डीपशु-शेडपंचायत भवनवृक्षारोपण आदि 25 कार्यों का चयन किया गया।

      श्री डंग ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता योजना में लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फँसे मध्यप्रदेश के लाखों श्रमिकों को शासकीय व्यय पर स्पेशल बसों और ट्रेनों से प्रदेश लाया गया। यहाँ तक कि दूसरे राज्यों के श्रमिकजो पैदल अथवा किसी अन्य साधन से मध्यप्रदेश की सीमा तक पहुँचे थेउन्हें भी राज्य शासन ने सीमावर्ती राज्यों की सीमा तक पहुँचाया। प्रवासी मजदूरों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरणभोजन के पैकेट वितरित कराने के साथ ही रोजगार उपलब्ध कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ