Header Ads Widget

Responsive Advertisement

36 कंपनियों ने परखी प्रतिभा- मेले मे 1612 अभ्यार्थियों को मिला रोजगार


      मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशों के अनुपालन में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण हेतु इंदौर जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को ग्रामीण हाट बाजार में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद श्री शंकर लालवानी द्वारा कन्याओं के पद-पूजन कर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मनीष‍ सिंहजिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु चंद्र सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित अतिथिगण एवं रोजगार हेतु आये युवाओं ने मुख्यमंत्री श्री शिवरासिंह चौहान का लाइव टेलीकॉस्ट के माध्यम से उद्धबोधन सुना। बुधवार को आयेाजित किये गये रोजगार मेले के माध्यम से एक हजार 612 युवाओं का प्रारंभिक चयन नौकरी के लिये किया गया।

      इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि कोविड के कारण विश्वभर में रोजगार के अवसर कम होते देखें जा रहे है। पर राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत आयोजित किये गये। इस रोजगार मेले के माध्यम से हम शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सशक्त एवं आर्थिक रूप से सबल बनाने का अवसर प्रदान कर रहे है। मेले में चयन हुये एक हजार 612 अभ्यर्थियों में से 5 अभ्यर्थियों को सांसद श्री लालवानी एवं कलेक्टर श्री सिंह द्वारा ऑफर लेटर वितरित किये गये। मेले में तीन हजार 368 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ