लंदन से लौटे राऊ निवासी जिस यात्री में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है, उसके आगे-पीछे की चार-चार सीट पर बैठे 39 यात्रियों की सूची स्वास्थ्य विभाग को मिली है। इनमें से 34 लोग वापस लौट चुके हैं। सिर्फ पांच लोग ही इंदौर में हैं।
शुक्रवार को सभी की जांच की गई। सभी स्वस्थ पाए गए। उधर, नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीज के दो सैंपल जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब भेजा गया है। दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद व्यक्ति को होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। उधर, जो लोग फ्लाइट में साथ आए थे, वे सभी स्कीम 71, सांवेर रोड, बिचौली और इंद्रपुरी के हैंं। सैंपल के समय सभी दोहराते रहे कि एक माह हो चुका है। हम निजी लैब में जांच करवा चुके हैं। टीम ने उनसे रिपोर्ट मांगी लेकिन वे उपलब्ध नहीं करा पाए।
पत्नी को मायके छोड़ने महाराष्ट्र गए थे
सूत्रों का कहना है कि यूके वाला कोरोना का स्ट्रेन जिस यात्री में पाया गया है, उसकी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन दिल्ली से नए स्ट्रेन की पुष्टि के बाद बुधवार व गुरुवार को फिर सैंपल लिए गए हैं। जानकारी के अनुसार 6 दिसंबर को इंदौर लौटने के बाद वह 18 दिसंबर को पत्नी को मायके छोड़ने महाराष्ट्र भी गए थे। 23 दिसंबर को वापसी हुई, तब तक भारत सरकार से यात्रियों की सूची विभाग के पास पहुंच गई थी। तब से ही वह स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है।
0 टिप्पणियाँ