Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हाई कोर्ट का सरकार को नोटिस जारी:ऑनलाइन गेमिंग पर नियंत्रण के लिए क्या नियम हैं, 4 सप्ताह में बताए सरकार

 

इंदौर हाई कोर्ट (फाइल फोटो)

ऑनलाइन क्रिकेट, फुटबॉल खिलाने, शर्त लगवाने वाली कंपनी के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर हाई कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी किया है। सरकार को चार सप्ताह में बताना है कि इन कंपनी पर नियंत्रण के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।

इन कंपनी द्वारा जारी किए गए विज्ञापनों में ही बताया जाता है कि गेम खेलने की लत भी लग सकती है। आशीष मालवीय द्वारा यह याचिका दायर की गई है। याचिका में उल्लेख किया है कि क्रिकेट सहित कई तरह के खेल ऑनलाइन खिलवाए जाते हैं।

इन पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं है। पैसे दांव पर लगाकर यह गेम खेला जाता है। इस तरह की ऑनलाइन कंपनी पर नियंत्रण की व्यवस्था होना चाहिए। फरवरी में अब इस मामले की सुनवाई होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ