Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बर्ड फ्लू:डेली कॉलेज में 5 कौए और मृत मिले, क्षेत्र से पक्षियों के 200 सैंपल जांच को भेजे

 

मृत कौओं को 5 से 6 फीट गहरे गड्‌ढे में दफनाया जा रहा है।
  • डेली कॉलेज परिसर में मंगलवार को फिर 5 कौए मृत मिले। इन्हें वहीं गड्ढा कर दफनाया। बाद में पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया। डेली कॉलेज से अब तक 150 कौए मृत मिल चुके हैं। देर शाम बेटमा क्षेत्र में भी कुछ कौओं के मृत मिलने की सूचना मिली, जिस पर पशु चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची। टीम ने शहर में सिरपुर तालाब, सभी पोल्ट्री फार्म, आजाद नगर, मूसाखेड़ी, रेसीडेंसी एरिया, रेडियो कॉलोनी, रिंग रोड, नेहरू स्टेडियम, कृषि कॉलेज गेस्ट हाउस आदि स्थानों से कौओं, कबूतर और अन्य पक्षियों की बीट के नमूने एकत्र किए।

शाम तक 200 से अधिक सैंपल्स लेकर जांच के लिए भोपाल लैब में भेजे। पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक पीके शर्मा के मुताबिक, पूरे जिले में पक्षियों पर निगरानी शुरू कर दी है। अभी सिर्फ डेली कॉलेज परिसर से ही मृत कौए मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम आसपास के इलाकों में घर-घर लोगों की जांच कर रही है। सर्वे में दो फीसदी ही सर्दी-जुकाम पीड़ित मिले हैं।

प्रदेश में अब तक 150 से ज्यादा पक्षियों की मौत
कोरोना के बीच प्रदेश में बर्ड फ्लू की आहट ने चिंता बढ़ा दी है। इंदौर के अलावा मंदसौर, खंडवा, खरगोन, आगर मालवा जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। वहीं कई शहरों में पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है। मंगलवार को अलग-अलग शहरों से 150 से ज्यादा पक्षियों के मरने की जानकारी मिली है। इनमें आगर मालवा में 36, मंदसौर में 30, नीमच में 20, गुना में 20, उन्हेल में 12, सीहोर में 9, नागदा में 7, उज्जैन में 6, खंडवा में 5 पक्षी मरे हुए मिले। डेली कॉलेज परिसर में अब तक 150 तो आगर मालवा में 146 और मंदसौर में 130 से ज्यादा कौवों की मौत हो चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ