- 2018 में इंदौर के व्यक्ति ने की थी बेटी के एडमिशन के नाम पर ठगी की शिकायत
मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली नीट के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी सामने आई है। एसटीएफ ने सचिन (40) उत्तराकर व शंकर (34) मानवटकर निवासी विश्वाहंस सेक्टर 35 खारधर (नवी मुंबई) को मुंबई से गिरफ्तार किया है। गिरोह से जुड़ा एक और सदस्य सौरभ श्रीवास्तव ऐसे ही मामले में पंजाब की नाभा जेल में बंद है। आरोपियों के बैंक खातों में 5.50 करोड़ से ज्यादा का ट्रांजेक्शन मिला है।
एसपी मनीष खत्री के अनुसार, इंदौर के अजय कुमार जैन ने जनवरी 2018 में शिकायत की थी कि आरोपी शंकर ने बेटी का नीट में एडमिशन कराने के लिए 20 लाख रुपए मांगे थे। 11 लाख 50 हजार खाते में और 8 लाख नकद लिए थे। झाबुआ के अनिल श्रीवास्तव से भी इन्होंने साढ़े 13 लाख ठगे।
आरोपी मप्र के अलावा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु में सक्रिय रहे हैं। आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल, कीपेड, मेडिकल में एडमिशन कराने संबंधी दस्तावेज, सीपीयू व अन्य सामान मिला है। इंदौर के जैन ने शिकायत में कहा था कि आरोपी शंकर ने उससे फोन पर संपर्क कर उसकी बेटी को नीट में एडमिशन कराने के लिए कहा था।
फिर साथी सचिन के इंदौर स्थित ऑफिस में ले जाकर नीट के 70 से 80 प्रश्नों की जानकारी देकर बेटी का एडमिशन शासकीय कॉलेज में करवाने का बोलकर रुपए लिए थे। 20 हजार रुपए अतिरिक्त लेकर आरोपी शंकर को दिए थे। इनका तीन दिन का रिमांड मिला है। दोनों आरोपियों ने लोगों से रुपए ऐंठने की बात कबूल की है। ये रुपए आरोपी सौरभ ने अपने खाते में डलवाए थे। इनके खाते भी फ्रीज करवाए हैं।
0 टिप्पणियाँ