Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिजली 6% महंगी करने की तैयारी:राहत घटने से और बढ़ेगा बोझ; दिसंबर में ही 15 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाई थी कीमत

बिजली मंत्री ने कहा कि लोग स्वेच्छा से बिजली की सब्सिडी छोड़ सकें इसके लिए योजना जल्द लाएंगे।
  • दरों में बढ़ोतरी से सिर्फ 35 रुपए का फर्क, अन्य प्रभार बढ़ाएंगे बोझ

चार महीने में दूसरी बार बिजली महंगी होने जा रही है। प्रदेश की तीनों बिजली वितरण कंपनी की ओर से पाॅवर मैनेजमेंट कंपनी ने विद्युत नियामक आयोग के समक्ष बिजली छह फीसदी महंगी किए जाने का प्रस्ताव भेजा है। इससे पहले दिसंबर में ही 15 पैसे प्रति यूनिट बिजली महंगी हुई है। अप्रैल में लाॅकडाउन की वजह से सुनवाई नहीं हो पाई थी, इसलिए दिसंबर में लागू किया गया।

उधर, सरकार ने लॉकडाउन के दौरान बिजली उपभोक्ताओं को दी जा रही राहत भी कम करना शुरू कर दी है। अभी तक 100 यूनिट तक 100 रुपए बिल लिया जा रहा था। आयकर देने वालों को इस योजना से बाहर कर दिया है। उन्हें अब 600 रुपए से ज्यादा का बिल चुकाना होगा। खपत 150 यूनिट से ज्यादा हुई तो बिल एक हजार तक भी हो सकता है।

लॉकडाउन में दी थोड़ी राहत...

  • 1.5 लाख- लोगों ने बिल माफी योजना में बिल स्थगित करवाया था
  • 6 लाख- उपभोक्ताओं (शहर के) से कंपनी ने सुरक्षा निधि आदि शुल्क नहीं लिए

अब कंपनियों ने लादा बड़ा भार...

  • 1.5 लाख- आयकरदाता ग्राहकों से 100 यूनिट तक की राहत खत्म की
  • 1500 करोड़ की सब्सिडी स्वैच्छा से छोड़ सकें लोग इसके लिए योजना की तैयारी

दरों में बढ़ोतरी से सिर्फ 35 रु. का फर्क, अन्य प्रभार बढ़ाएंगे बोझ

सब्सिडी छोड़ने की भी योजना लाएंगे
बिजली मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि लोग स्वेच्छा से बिजली की सब्सिडी छोड़ सकें इसके लिए योजना जल्द लाएंगे। आयकरदाता ग्राहकों को 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली की योजना से बाहर करने के मामले की पहले जांच की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ