Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंच आसान होगी:मोदी आज 8 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, साउथ से भी जुड़ेगा गुजरात का केवडिया

 

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी गुजरात के नर्मदा जिले में केवडिया के पास है। अक्टूबर 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन किया था।- फाइल फोटो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 8 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें देश के अलग-अलग इलाकों से गुजरात के केवडिया के लिए शुरू की जा रही हैं, ताकि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए जाने वालों को सुविधा रहे।

ये 8 ट्रेनें शुरू की जा रहीं

  • 09103/04 केवडिया-वाराणसी महामना एक्सप्रेस (वीकली)
  • 02927/28 दादर-केवडिया एक्सप्रेस (डेली)
  • 09247/48 अहमदाबाद-केवडिया जनशताब्दी एक्सप्रेस (डेली)
  • 09145/46 निजामुद्दीन-केवडिया संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (हफ्ते में 2 दिन)
  • 09105/06 केवडिया-रीवा एक्सप्रेस (वीकली)
  • 09119/20 चेन्नई-केवडिया एक्सप्रेस (वीकली)
  • 09107/08 प्रतापनगर-केवडिया मेमू (डेली)
  • 09109/10 केवडिया-प्रतापनगर मेमू (डेली)

3 स्टेशनों की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के साथ ही दाभोई-चंदोड ब्रॉडगेज लाइन, चंदोड-केवडिया न्यू ब्रॉडगेज लाइन, प्रतापनगर-केवडिया सेक्शन और दाभोई, चंदोड, केवडिया स्टेशन की नई बिल्डिंग की शुरुआत भी करेंगे। केवडिया देश का पहला रेलवे स्टेशन है, जिसे ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन दिया गया है।

इन प्रोजेक्ट्स को शुरू करने का मकसद इलाके में टूरिज्म बढ़ाना है। रेल मंत्रालय के मुताबिक अहमदाबाद-केवडिया जनशताब्दी एक्सप्रेस में विस्टा डोम टूरिस्ट कोच लगाए गए हैं। इनमें पैंसेजर बाहर का पैनोरमिक व्यू देख पाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ