दो हजार से अधिक घरों में पहुँचेगा नल से जल
पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने इंदौर संभाग के बड़वानी जिले के 9 गाँव सांगवीठान, मोरानी, खड़की, मंदिल, वासवी, बकवाड़ी, निहाली, सनगॉव और खजूरी गाँव में 8 करोड़ 98 लाख 81 हजार रूपये की नल-जल योजनाओं का भूमि-पूजन किया। योजनाओं के पूर्ण होने पर इन गाँवों के 2 हजार 135 घरों में प्रतिदिन शुद्ध पेयजल प्राप्त होने लगेगा। राज्यसभा सांसद श्री सुमेर सिंह सोलंकी भी इस मौके पर मौजूद थे। मंत्री श्री पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत खड़की गाँव में 18, मंदिल में 60, सनगाँव में 11 खजूरी में 23, निहाली में 11 और मोरानी में 38 लोगों को स्वीकृति-पत्र भी सौंपे।
मंत्री श्री पटेल ने बताया कि सांगवीठान में सर्वाधिक 478 परिवारों को एक करोड़ 54 लाख 67 हजार की लागत के नल कनेक्शन मिलेंगे। यहाँ 12 हजार मीटर की वितरण पाइपलाइन, 4 मोटर पंप, 1500 पंपिंग मेन, 100 के.एल. की उच्च-स्तरीय टंकी, एक संपवेल, डिस्इन्फेक्शन यूनिट,विद्युत कनेक्शन और 3 नलकूप खनन का कार्य किया जाना है। मोरानी गाँव में 2 करोड़ 82 लाख रूपये लागत से 817 नल कनेक्शन प्रस्तावित हैं। प्रस्तावित कार्यों में 28247 मीटर पाइपलाइन 3 थ्री-फेस और 8 सिंगल फेस मोटर पंप, 1100 मीटर मेन पंपिंग, आरसीसी उच्च-स्तरीय टंकी, 6 संपवेल, डिस्इन्फेक्शन यूनिट आदि शामिल हैं। खड़की ग्राम में 78 लाख 81 हजार की लागत से 49 नल-जल कनेक्शन प्रस्तावित हैं। इसके लिये 2600 मीटर वितरण पाइपलाइन, 3 सबमर्सिबल मोटर पंप, 1100 मीटर पंपिंग मेन, 150 के.एल. उच्च-स्तरीय टंकी, संपवेल, डिस्इन्फेक्शन यूनिट आदि शामिल हैं। मंदिल गाँव में 91 लाख 68 हजार की लागत से 120 नल कनेक्शन प्रस्तावित हैं। यहाँ 4500 मीटर वितरण पाइपलाइन, 4 सबमर्सिबल मोटर पंप, 1800 मीटर पंपिंग मेन, 2 संपवेल, नलकूप खनन आदि शामिल हैं। वासवी गाँव में एक करोड़ 7 लाख 94 हजार लागत के 378 नल कनेक्शन प्रस्तावित है। इन कार्यों में 6 हजार 500 मीटर वितरण पाइपलाइन, मोटर पंप, उच्च-स्तरीय टंकी, संपवेल, नलकूप खनन, विद्युत कनेक्शन आदि कार्य शामिल हैं।
श्री पटेल ने बताया कि सभी गाँवों में नवीन नल-जल योजना को लेकर उत्साह का वातावरण है। घरेलू नल कनेक्शन के बाद प्रत्येक परिवार को 55 लीटर प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन के मान से शुद्ध पेयजल मिलेगा। बकवाड़ी गाँव में 88 लाख 14 हजार की लागत से 165 नल कनेक्शन प्रस्तावित हैं। इन कार्यों में 3500 मीटर की वितरण पाइपलाइन, 2 मोटर पंप, 1000 मीटर पंपिंग मेन, आरसीसी उच्च-स्तरीय टंकी, संपवेल, डिस्इन्फेक्शन यूनिट, नलकूप खनन आदि कार्य शामिल हैं। खजूरी की 10 लाख 27 हजार की परियोजना पूरी होने से 38 परिवारों को पेयजल मिलने लगेगा। इस गाँव में 1400 मीटर पाइपलाइन वितरण कार्य किया जाएगा। सनगॉव के लिये प्रस्तावित 27 लाख 11 हजार रूपये के नल-जल कनेक्शन से 90 परिवारों को लाभ मिलेगा। यहाँ 1700 मीटर वितरण पाइपलाइन, एक मोटर पंप, 1000 मीटर पंपिंग मेन पाइपलाइन, एक संपवेल, डिस्इन्फेक्शन यूनिट शामिल हैं। निहाली जुलवानिया गाँव में 57 लाख 84 हजार रूपये की लागत से 184 परिवारों को नल कनेक्शन मिलेगा। यहाँ 3500 मीटर की वितरण पाइपलाइन, 2 मोटर पंप, 1000 मीटर पंपिंग मेन, एक संपवेल, विद्युत कनेक्शन, नलकूप खनन आदि का कार्य प्रस्तावित है।
0 टिप्पणियाँ