- जल्द पर्यटक के लिए हाेगा शुरू, धार से 30 किमी दूर बना है ये पार्क
- 4 जनवरी को वीसी के जरिए मुख्यमंत्री, कमिश्नर और कलेक्टर देखेंगे प्रोग्रेस
मांडू में देश का चाैथा और प्रदेश का पहला डायनाेसाेर जीवाश्म पार्क का 90 फीसदी कार्य पूर्ण हाे गया है। नए साल में जिले में पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए बड़ी उम्मीद साकार होने जा रही है। इसे जल्द ही पर्यटकाें के लिए शुरू कर दिया जाएगा। 4 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री, कमिश्नर-कलेक्टर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पार्क प्रोग्रेस देखेंगे। इसी में डायनासोर पार्क की फोटो-वीडियो दिखाई जाएगी। नए साल में मांडू काे यह साैगात मिलने जा रही है। पर्यटकों को यहां आकर्षित करने के लिए बड़े स्तर पर नए प्रयोग किए गए हैं।
फॉसिल्स पार्क जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर और मांडू से 5 किलोमीटर दूरी पर है। पूर्व में यह बदहाल स्थिति में था। जिला पंचायत सीईओ संतोष वर्मा ने संज्ञान लिया। 4 एकड़ क्षेत्र में फैले इस पार्क में कई कार्य करवाकर इसकी तस्वीर बदली। पार्क के पूरे क्षेत्र का समतलीकरण किया गया है। यहां फ्रंट भाग और पत्थराें की बाउंड्री वाॅल का निर्माण, वॉटर पॉन्ड, एसएचजी भवन, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, उद्यान, लाॅन बनाए गए।
पर्यटकों के लिए सर्वसुलभ सुविधा घर बनाए गए हैं। डायनासोर के 6.5 करोड़ साल के इतिहास को बताने के लिए यह देश का पहला आधुनिक म्यूजियम होगा। यहां डायनासोर के रहन-सहन, खान-पान और उनकी जीवन से जुड़ी सभी जानकारी मुहैया कराई जाएंगी। यहां डायनासोर से जुड़ी हर जानकारी मिल सकेगी।
यह रहेगा आकर्षण
- दो ग्लास हाउस बनाए हैं, जिसमें से चांद-तारे दिखेंगे। चार बगीचे बनाए गए हैं।
- वॉटर पोंड, म्यूजिक स्टेज बनाया है, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम हो सकेंगे।
- पर्यटकों के लिए यहां बैठने की पत्थर की कुर्सियां लगाई गई हैं। फूड जोन बनाए हैं।
- डायनासोर की डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखेगी। ठहरने के लिए यहां कैंपिंग टेंट के साथ अंडेनुमा 6 कमरे बनाए जा रहे हैं।
- 24 अंडे जो म्यूजियम में रखे हैं। फाइकस, पाइन, दूजा और विजुअल प्रजाति के डायनासोर काल के पाैधे लगा रहे हैं।
जल्द आम लाेगाें के लिए खाेलेंगे
^डायनासोर और फॉसिल पार्क जल्द ही आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। यहां कई प्रयोग किए गए हैं जो पर्यटकों के लिए आकर्षण बनेंगे। और भी कई योजना हैं जिस पर काम चल रहा है।
संतोष वर्मा, सीईओ, जिला पंचायत
पार्क पूरा हाे चुका है
^हमारा पहला प्रयोग डायनासोर फॉसिल पार्क पूरा हो चुका है। इसके बाद हमारा फोकस मांडू में होगा। उसकी भी हम कार्ययाेजना बना रहे हैं जल्द उन्हें भी मूर्त रूप देंगे।
आलोक कुमार सिंह, कलेक्टर
0 टिप्पणियाँ