कलेक्टर श्री मनीष सिंह, अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर, अनुविभागीय अधिकारी बिछौली हप्सी, खनिज अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ आज सनावदिया क्षेत्र की रेत मंडी का निरीक्षण किया गया। यह मंडी इंदौर नगर निगम विकसित कर रहा है। इस मंडी में रेत के ट्रक खड़े किये जायेंगे।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया है कि बिना रायल्टी देकर आने वाले रेत के वाहनों पर कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए डबल चौकी में एक नाका लगाया जाएगा। इस नाके पर देवास से आने वाली रेत की गाड़ियों को चेक किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष गत 6 जनवरी को दिए गए प्रस्तुतीकरण में रेत परिवहन का विषय भी शामिल था। रेत व्यापारियों को उचित स्थान देने पर सहमति बनी थी। इसी संदर्भ में व्यवस्थाओं का निर्धारण करने के लिए कलेक्टर श्री सिंह द्वारा आज कार्यवाही की गई। प्रभारी अधिकारी श्री बेडेकर ने बताया है कि कलेक्टर श्री सिंह द्वारा इस संबंध में उचित निर्देश दिए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ