मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय गीत संगीत जगत से जुड़ी प्रसिद्ध शख्सियत उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान ने अपनी प्रतिभा से भारतीय शास्त्रीय गायन परम्परा को समृद्ध किया। स्वर साम्राज्ञी लता जी सहित हजारों गायकों को उन्होंने तालीम दी। उस्ताद ने 70 वर्ष की सुदीर्घ साधना की। उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के निधन से हुए रिक्त स्थान की पूर्ति असंभव है।
0 टिप्पणियाँ